ताज़ा-ख़बर

आईटीआई आदित्यपुर में पीएम विश्वकर्मा योजना पर व्यापक कार्यशाला, 150 कारीगरों को मिला तकनीकी मार्गदर्शन

रिपोर्ट: MANISH 1 घंटे पहलेझारखण्ड

परंपरागत कारीगरों को आर्थिक सशक्तिकरण की राह दिखाएगी विश्वकर्मा योजना, पंजीकरण और ऋण सुविधा पर विस्तृत जानकारी

आईटीआई आदित्यपुर में पीएम विश्वकर्मा योजना पर व्यापक कार्यशाला, 150 कारीगरों को मिला तकनीकी मार्गदर्शन

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावाँ जिले के आईटीआई आदित्यपुर सभागार में मंगलवार को पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत एकदिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार तथा उद्योग विभाग, झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में 150 से अधिक कारीगरों और उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि विवेक कुमार दूबे (क्षेत्रीय निदेशक, IEDS/HECL, रांची) और विशिष्ट अतिथि शंकर प्रसाद (जिला महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र) उपस्थित रहे। मंच पर एडीएम (कानूनी), कृषि विभाग के बीटीएम, बीडीओ और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने प्रतिभागियों को बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना परंपरागत कौशल आधारित 18 श्रेणियों के कारीगरों को उन्नत प्रशिक्षण, आधुनिक उपकरण, PM Vishwakarma ID, टूलकिट सहायता, डिजिटल ऑनबोर्डिंग, ब्रांडिंग-मार्केटिंग और 1-2 लाख तक रियायती ऋण उपलब्ध कराती है। प्रशिक्षण के बाद लाभुकों को 15,000 रुपये की टूलकिट सहायता भी दी जाती है। विशेषज्ञों ने पंजीकरण प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज, ऋण स्वीकृति और बाजार जोड़-सहयोग से संबंधित विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। जिला उद्योग केंद्र ने बताया कि बढ़ई, लोहार, कुम्हार, सुनार, मोची, नाई, दर्जी, मछुआरे समेत सभी पारंपरिक कारीगर इस योजना के योग्य हैं। कारीगरों ने कार्यशाला को उपयोगी बताते हुए स्व-रोज़गार और उद्यमिता की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम बताया।

इन्हें भी पढ़ें.