ताज़ा-ख़बर

कान्दरबेड़ा नौका घाट के पास ट्रेलर में लगी भीषण आग, ड्राइवर फरार

रिपोर्ट: MANISH 10 घंटे पहलेझारखण्ड

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर में आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में लपटें सड़क किनारे जंगल की ओर बढ़ने लगीं।

कान्दरबेड़ा नौका घाट के पास ट्रेलर में लगी भीषण आग, ड्राइवर फरार

चांडिल : शनिवार को चांडिल से जमशेदपुर की ओर जा रही एक ट्रेलर में कान्दरवेडा नौका घाट के पास अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर में आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में लपटें सड़क किनारे जंगल की ओर बढ़ने लगीं। घटना के दौरान ट्रेलर का ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने त्वरित प्रतिक्रिया दिखाते हुए अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। खबर लिखे जाने तक दमकल की कई गाड़ियाँ घटनास्थल पर आग बुझाने में जुटी हुई थीं। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। ट्रेलर में क्या सामान लदा था और घटना में किसी के हताहत होने की सूचना है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके को घेर कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। प्रशासन ने आग पर शीघ्र नियंत्रण पाने और जंगल में फैलने से रोकने के लिए अतिरिक्त दमकल वाहन भी बुलाए हैं।

इन्हें भी पढ़ें.