शॉट सर्किट से डाकघर में लगी भीषण आग, कंप्यूटर-सर्वर समेत कई उपकरण जलकर राख
डाक विभाग के उपडाकपाल अनाथ कुमार दास ने बताया कि शुक्रवार शाम को कार्यालय बंद कर सभी कर्मी घर चले गए थे।

पाकुड़। शहर के मुख्य डाकघर में शनिवार के तड़के अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से डाक घर का कंप्यूटर, सर्वर, प्रिंटर, स्कैनर, इनवर्टर, टेबल-कुर्सी और बिजली के तार समेत कई उपकरण जलकर खाक हो गए है। हालांकि फायर ब्रिगेड की सक्रियता से आग पर काबू पर तुरंत काबू पा लिया गया और एक बड़ी घटना होते होते टल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह-सुबह डाकघर से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने तुरंत डाक विभाग के कर्मचारियों और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही उपडाकपाल अनाथ कुमार दास सहित अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले बिजली कनेक्शन काटा और पानी का छिड़काव शुरू किया। आग इतनी भीषण थी कि दरवाजा खुलते ही अंदर से भयंकर धुआं और लपटें बाहर निकलने लगीं।
डाक विभाग के उपडाकपाल अनाथ कुमार दास ने बताया कि शुक्रवार शाम को कार्यालय बंद कर सभी कर्मी घर चले गए थे। शनिवार सुबह आग लगने की सूचना मिली। इस हादसे में कई महत्वपूर्ण उपकरण जलकर राख हो गए हैं। हालांकि कुछ जरूरी दस्तावेज सुरक्षित बचा लिए गए है। बताया कि आग से डाकघर का कामकाज पूरी तरह फिलवक्त बाधित हो गया है और फिलहाल यह कहना संभव नहीं है कि सेवा कब तक बहाल हो सकेगी।
वहीं अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है। डाक विभाग की ओर से फिलहाल क्षति का कोई लिखित आकलन नहीं दिया गया है। आग की विस्तृत जांच के लिए दुमका से अधिकारी पहुंचने की खबर हैं।