ताज़ा-ख़बर

गया जंक्शन पर मानवता की मिसाल, प्लेटफार्म पर महिला यात्री ने दिया बच्ची को जन्म, RPF की तत्परता से जच्चा-बच्चा सुरक्षित

रिपोर्ट: VBN News Desk20 घंटे पहलेबिहार

रेलवे सुरक्षा बल और ‘मेरी सहेली’ टीम की सूझबूझ से स्टेशन बना प्रसव कक्ष, सुरक्षित हुआ मां-बेटी का जीवन

गया जंक्शन पर मानवता की मिसाल, प्लेटफार्म पर महिला यात्री ने दिया बच्ची को जन्म, RPF की तत्परता से जच्चा-बच्चा सुरक्षित

गया जंक्शन पर सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की तत्परता और संवेदनशीलता के चलते एक बड़ी अनहोनी टल गई। प्लेटफार्म संख्या 2-3 के बीच मिडिल फुट ओवरब्रिज के नीचे एक महिला रेल यात्री ने सुरक्षित रूप से बच्ची को जन्म दिया। समय पर मिली सहायता से जच्चा और नवजात दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। ऑन ड्यूटी आरक्षी धर्मेंद्र कुमार ने ड्यूटी अधिकारी सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार को सूचना दी कि एक गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा हो रही है। महिला के साथ उसके चार छोटे बच्चे और एक वृद्ध महिला भी मौजूद थीं। सूचना मिलते ही स.उ.नि. पवन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मेरी सहेली टीम में तैनात महिला आरक्षी सोनिका कुमारी को मौके पर बुलाया और स्टेशन मास्टर को तत्काल मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। महिला आरक्षी सोनिका कुमारी ने सूझबूझ और मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए गर्भवती महिला ममता देवी (35 वर्ष), पति प्रवेश कुमार, निवासी ग्राम पिपरा नवदिहा, थाना बेला, जिला गया को ढांढस बंधाया और सुरक्षित प्रसव में हरसंभव सहयोग किया। इसी दौरान महिला ने प्लेटफार्म पर ही एक बच्ची को जन्म दिया। कुछ ही देर में मंडल रेल अस्पताल, गया के चिकित्सक डॉ. रवि कुमार पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जच्चा-बच्चा का प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों पूरी तरह खतरे से बाहर हैं। इसके बाद महिला की सास कारी देवी की सहमति से प्रसूता और नवजात को परिजनों के साथ बेला मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आपात स्थिति में रेलवे सुरक्षा बल न केवल सुरक्षा बल्कि मानवता का भी मजबूत सहारा है।

इन्हें भी पढ़ें.