ताज़ा-ख़बर

खलारी में प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत, युवक ने युवती को गोली मारकर की आत्महत्या

रिपोर्ट: VBN News Desk3 दिन पहलेझारखण्ड

पुलिस के अनुसार घटना से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया था। खलारी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खलारी में प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत, युवक ने युवती को गोली मारकर की आत्महत्या

डकरा। खलारी थाना क्षेत्र के केडीएच कॉलोनी फुटबॉल मैदान गेट के पास शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे प्रेम प्रसंग से जुड़ी सनसनीखेज घटना हुई। केडीएच कॉलोनी निवासी 33 वर्षीय सुनील केवट ने युवती को गोली मार दी और बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 43.jpg उक्त युवती, जो केडीएच स्थित राज चिल्ड्रेन स्कूल में शिक्षिका हैं, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें पहले सीसीएल सेंट्रल अस्पताल डकरा और फिर रिम्स, रांची रेफर किया गया। बताया गया है कि दोनों के बीच पिछले छह वर्षों से प्रेम संबंध था। युवती से धोखा मिलने की आशंका के चलते युवक तनाव में था। पुलिस के अनुसार घटना से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया था। खलारी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इन्हें भी पढ़ें.