एनआईटी दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति का गरिमामयी आगमन, डीसी नीतीश कुमार सिंह और एसपी मुकेश लुणायत ने किया स्वागत
प्रोटोकॉल से हटकर जनता से मिलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, बच्चों को बांटी टॉफी, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

आदित्यपुर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में सोमवार को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। राष्ट्रपति के आदित्यपुर आगमन पर जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह एवं जिला पुलिस की ओर से पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका औपचारिक एवं सम्मानजनक स्वागत किया। इस अवसर पर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ पदाधिकारी, सुरक्षा एजेंसियां तथा संस्थान प्रबंधन मौजूद रहा। दीक्षांत समारोह को लेकर जिले में व्यापक सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां की गई थीं। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह और एसपी मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल से लेकर रूट लाइन तक सुरक्षा, यातायात और प्रोटोकॉल व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया था जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सका। समारोह के बाद जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एनआईटी परिसर से वापस लौट रही थीं तब उन्होंने प्रोटोकॉल से अलग हटकर आकाशवाणी चौक के समीप आम जनों से आत्मीय मुलाकात की। राष्ट्रपति करीब आधा किलोमीटर तक सड़क पर पैदल चलीं और रास्ते में खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को टॉफी बांटी जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे। राष्ट्रपति को अपने बीच पाकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया और भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे। हालांकि उस समय उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद नहीं थे लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही। पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र में सतर्क निगरानी बनाए रखी। राष्ट्रपति का यह सहज और मानवीय व्यवहार लोगों के बीच लंबे समय तक चर्चा का विषय बना रहा और जिले के लिए यह क्षण यादगार बन गया।