ताज़ा-ख़बर

सप्तश्रृंग गढ़ में बड़ा हादसा, 600 फीट गहरे खाई में गिरा वाहन, छह श्रद्धालुओं की मौत

रिपोर्ट: VBN News Desk13 घंटे पहलेदेश

CM फडणवीस ने घोषित की 5 लाख की सहायता राशि, बचाव दल ने रातभर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

सप्तश्रृंग गढ़ में बड़ा हादसा, 600 फीट गहरे खाई में गिरा वाहन, छह श्रद्धालुओं की मौत

मुंबई : नासिक जिले के कलवण तहसील स्थित सप्तश्रृंग गढ़ घाट क्षेत्र में रविवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जब श्रद्धालुओं से भरी एक कार 600 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। सोमवार सुबह पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन दल ने खाई से सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया। उपजिलाधिकारी रोहित कुमार राजपूत ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत दल तत्काल मौके पर पहुंचा और रातभर रेस्क्यू अभियान चलाया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल सात लोग सवार थे। मृतकों की पहचान कीर्ति पटेल (50), रसीला पटेल (50) और विन पटेल (70) सहित अन्य स्थानीय यात्रियों के रूप में हुई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए प्रत्येक मृतक आश्रित को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है और दुर्घटना की जांच पूरी गंभीरता से की जाएगी। घटनास्थल का कठिन भूभाग और गहरी खाई के कारण बचाव अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण रहा लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से राहत कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक एवं दहशत का माहौल है।

इन्हें भी पढ़ें.