ताज़ा-ख़बर

साकची में देर रात गैरेज में भीषण आग, कार समेत पूरा ढांचा जलकर राख

रिपोर्ट: VBN News Desk5 घंटे पहलेझारखण्ड

हाथी घोड़ा मंदिर के पास आग से मचा हड़कंप, शॉर्ट सर्किट की आशंका

साकची में देर रात गैरेज में भीषण आग, कार समेत पूरा ढांचा जलकर राख

जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथी घोड़ा मंदिर के समीप मंगलवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक गैरेज में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में पूरे गैरेज को अपनी चपेट में ले लिया जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आग की भयावहता को देखते हुए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गैरेज के भीतर एक कार खड़ी थी जिसमें अचानक आग लग गई। कार में आग लगते ही लपटें तेजी से फैल गईं और देखते ही देखते पूरा गैरेज आग की चपेट में आ गया। आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गैरेज और उसमें खड़ी कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। आग बुझाने के दौरान आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए स्थानीय लोगों को भी दूर किया गया। इधर साकची थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आग लगने के कारणों की गहनता से पड़ताल कर रही है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें.