13 पुरिया ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफतार
छापेमारी दल में नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार के अलावे अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

By Ajay Kumar पाकुड़। नगर थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात को अवैध मादक पदार्थ बिक्री किए जाने की सूचना पर एक ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। बरामद ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 30 से 40 हजार रूपया बताया जा रहा है। गिरफ्तार युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकदमिया निवासी नाजमी आलम के रूप में किया गया है।
गिरफ्तार युवक के पास से 13 पुरिया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। जिसकी वजन 4.89 ग्राम है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस नगर थाना लेकर गयी है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक ई-रिक्शा में घुमते हुए ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए मजिस्ट्रेट सह सीओ शंभुशरण दत्ता के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी दल में नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार के अलावे अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
पुलिस अंबेडकर चौक पर आने-जाने वाले सभी ई-रिक्शा चालक की जांच करने लगा। इसी दौरान पुलिस ने ई-रिक्शा चालक नाजमी आलम को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान नाजमी आलम के पास से 13 पुरिया ब्राउन शुगर बरामद किया गया, जिसकी कीमत 30 से 40 हजार रूपया है। मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि अवैध ब्राउन शुगर ई-रिक्शा चालक द्वारा बिक्री किया जा रहा है। सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस आगे भी कार्रवाई करेंगे।