ताज़ा-ख़बर

पूर्वी चंपारण में वीआईपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, चार गोलियों से मौके पर ही मौत, इलाके में दहशत

रिपोर्ट: VBN News Desk2 घंटे पहलेअपराध

गांव में घुसकर अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम, राजनीतिक हलकों में आक्रोश, डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम जांच में जुटी

पूर्वी चंपारण में वीआईपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, चार गोलियों से मौके पर ही मौत, इलाके में दहशत

पूर्वी चंपारण : जिले में शुक्रवार की सुबह तिनकोनी गांव हिंसा और दहशत का केंद्र बन गया जब विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के स्थानीय नेता कामेश्वर सहनी (45) की अज्ञात अपराधियों ने नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब कामेश्वर सहनी सुबह की दिनचर्या पूरी कर चापाकल पर मुंह-हाथ धो रहे थे। पीछे से आए हमलावरों ने उन पर तीन गोलियां दागीं और जमीन पर गिरने के बाद कनपटी पर एक और गोली मारी। चार गोलियां लगते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्याकांड की सूचना फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दरपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ समय तक शव उठाने नहीं दिया। काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक अपने पीछे तीन पुत्रों को छोड़ गए हैं और घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। घटना की खबर मिलते ही राजनीतिक हलकों में भी प्रतिक्रिया तेज हो गई। नव निर्वाचित नरकटिया विधायक विशाल शाह ने शोक व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। वहीं पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता डॉ. शमीम अहमद ने सरकार पर कानून-व्यवस्था विफल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वे गांव में घुसकर हत्या कर बेखौफ फरार हो जा रहे हैं। वीआईपी जिलाध्यक्ष अशोक सहनी ने बताया कि कामेश्वर सहनी पूर्व में छौड़ादानो प्रखंड अध्यक्ष थे और उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए हाल ही में उन्हें रक्सौल जिला संगठन का प्रभारी बनाया गया था। उन्होंने इस जघन्य हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। दरपा थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच तेज कर दी गई है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम सक्रिय है और पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें.