घाघीडीह जेल के कक्षपाल ने नौ साल की बच्ची से की दरिंदगी, जमशेदपुर में उबाल
भीड़ ने आरोपी को पीटकर पुलिस जीप पर किया पथराव, सिटी एसपी ने खुद संभाली स्थिति

जमशेदपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में घाघीडीह जेल में कार्यरत एक कक्षपाल संजय कुमार सिंह (55 वर्ष) पर नौ साल की मासूम बच्ची के साथ अशोभनीय हरकत करने का आरोप लगा है। आरोपी ने बच्ची को बहला-फुसलाकर तीन मंजिला इमारत की छत पर ले जाकर यह घिनौना कृत्य किया। शाम को बच्ची के परिवार को संदेह हुआ तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें आरोपी बच्ची के साथ जाते हुए दिखाई दिया। इसके बाद गांव के लोग और परिजन आरोपी के घर पहुंचे जहां उसकी जमकर पिटाई की गई। बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी को भी भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना पर सीतारामडेरा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस जीप पर पथराव कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख सिटी एसपी कुमार शिवाशिष और डीएसपी भोला प्रसाद सिंह खुद मौके पर पहुंचे और आरोपी दंपती को सुरक्षित थाने लाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची की मेडिकल जांच एमजीएम अस्पताल में कराई जा रही है और न्यायालय में बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। यह घटना न सिर्फ पुलिस विभाग की छवि पर सवाल उठाती है बल्कि समाज के नैतिक पतन की गहरी झलक भी पेश करती है।