गिरीडीह के गावां प्रखंड में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, राजस्व कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
उसने सांख निवासी राजू प्रसाद यादव से भूमि म्यूटेशन के एवज में 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

गिरिडीह/धनबाद : भ्रष्टाचार के खिलाफ धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को गिरीडीह जिले के गावां प्रखंड में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी आलोक रंजन को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार आलोक रंजन गावां बाजार स्थित बेलु राम के घर में किराए पर रह रहा था। उसने सांख निवासी राजू प्रसाद यादव से भूमि म्यूटेशन के एवज में 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत राजू यादव ने धनबाद एसीबी कार्यालय में दर्ज कराई जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपी को पहली किस्त 20,000 रुपये लेते ही गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत की पूरी राशि जब्त की और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आलोक रंजन को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए धनबाद ले जाया गया है। इस कार्रवाई के बाद गावां प्रखंड के सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। एसीबी ने साफ किया है कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी।