आदित्यपुर रेलवे फाटक रोड की बदहाली, गंदे पानी में बह रही सड़क
स्थानीय लोगों ने नाली निर्माण की मांग की, रेलवे प्रशासन से हस्तक्षेप की अपील

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 20 स्थित गुमटी बस्ती रेलवे फाटक रोड की स्थिति दिनोंदिन बदतर होती जा रही है। यहां बाजार और नाली का गंदा पानी सीधे सड़क पर बह रहा है जिससे करीब 35 से 40 साल पुराना यह मुख्य सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह सड़क रेलवे स्टेशन, आदित्यपुर थाना, सरकारी अस्पताल, बैंक, स्कूल और बाजार जैसी जरूरी संस्थाओं को जोड़ती है जिस पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों की आवाजाही होती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्तमान में सड़क पर नाले का गंदा पानी जमा होने के कारण राहगीरों, स्कूली बच्चों, मरीजों और दुकानदारों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के समय स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। इससे लोगों में बीमारियों के फैलने की भी आशंका बढ़ गई है। इस संबंध में विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती, कोल्हान प्रभारी नेशनल एंटी करप्शन कमेटी ऑफ इंडिया एवं तृणमूल कांग्रेस (एसटी, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, सामान्य समिति) के सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष ने रेलवे प्रशासन से आग्रह किया है कि बरसात के बाद सड़क का निर्माण भले ही किया जाए लेकिन मानवता के आधार पर प्राथमिकता के रूप में पुराने नाले को पुनः चालू करवाया जाए अथवा नया नाला निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ हो। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रशासन से निवेदन किया गया है कि क्षेत्र की गंभीर समस्या को नजरअंदाज न किया जाए और त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।