गम्हरिया में ग्रामीण युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने की पहल, बीडीओ ने इंडो डेनिश टूल रूम के जीएम से की मुलाकात
बैठक के दौरान बीडीओ ने संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ली

गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड में ग्रामीण युवाओं को रोजगारोन्मुखी तकनीकी शिक्षा से जोड़ने को लेकर एक अहम पहल की गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने गुरुवार को इंडो डेनिश टूल रूम (आईडीटीआर) के महाप्रबंधक आनंद दयाल से मुलाकात कर इस दिशा में संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक के दौरान बीडीओ ने संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ली और ग्रामीण युवाओं को शॉर्ट टर्म तकनीकी कोर्स के माध्यम से प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत करीब 18 तरह के पारंपरिक और तकनीकी कौशल को विकसित करने की दिशा में संस्थान का सहयोग आवश्यक है। इस मौके पर जीएम आनंद दयाल ने पहल की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान इस दिशा में गंभीरता से विचार करेगा और जल्द ही इस संबंध में उच्च अधिकारियों से विमर्श कर आवश्यक कदम उठाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संस्थान ग्रामीण युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए हरसंभव सहयोग देने को तैयार है। बीडीओ ने आशा व्यक्त की कि इस सकारात्मक वार्ता के बाद जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी शिक्षा का लाभ पहुंचाया जा सकेगा जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।