गम्हरिया प्रखंड कार्यालय में ग्रामीणों का जोरदार विरोध प्रदर्शन, जलजमाव व कीचड़ से नाराज़गी
पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासनिक उदासीनता पर उठे सवाल

गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को गम्हरिया प्रखंड कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके इलाके में पिछले कई सप्ताह से जलजमाव और कीचड़ की स्थिति बनी हुई है जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के बाद जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण मोहल्ले की सड़कों, गलियों और घरों के सामने पानी भरा हुआ है जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी उन्होंने इस गंभीर समस्या को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासन को लिखित रूप में कई बार अवगत कराया लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने सिर्फ औपचारिकता निभाकर समस्या से पल्ला झाड़ लिया। अब स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि स्कूल जाने वाले बच्चे, कार्यालय और फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी भी कीचड़ और गंदगी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि लगातार जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। इसके अलावा जलजमाव से कई घरों की नींव कमजोर हो चुकी है जिससे उनके गिरने की आशंका बनी हुई है।