आदित्यपुर का कुख्यात अपराधी बबलू दास गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
बबलू दास की गिरफ्तारी को पुलिस प्रशासन की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

आदित्यपुर : थाना क्षेत्र के भाटिया, बेलडीह बस्ती निवासी कुख्यात अपराधकर्मी बबलू दास को सरायकेला जिला पुलिस ने गैर-जमानतीय वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। बबलू दास के विरुद्ध अनुमण्डल न्यायिक दण्डाधिकारी, सरायकेला के न्यायालय द्वारा जी.ओ. नंबर 17/2014 के तहत इश्तेहार एवं कुर्की का आदेश निर्गत किया गया था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 4 अप्रैल को छापेमारी कर बबलू दास को गिरफ्तार किया और न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक धीरंजन कुमार तथा सहायक अवर निरीक्षक विपुल कुमार ओझा एवं सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने बताया कि बबलू दास कई आपराधिक मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस प्रशासन की बड़ी सफलता मानी जा रही है।