ताज़ा-ख़बर

किसानों के बीच एग्रीकल्चर अफसर ने बांटे सोलर पंप सेट

रिपोर्ट: VBN News Desk11 दिन पहलेझारखण्ड

पाकुड़ जिला को योजनान्तर्गत 161 चलंत सोलर पंपसेट के वितरण का लक्ष्य प्राप्त है।

किसानों के बीच एग्रीकल्चर अफसर ने बांटे सोलर पंप सेट

**पाकुड़। ** झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना किसान समृद्धि अन्तर्गत जिला के सभी प्रखंडों से कुल 10 किसानों के बीच 2 एचपी सोलर चलित पंपसेट का वितरण किसान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा, पाकुड़, मृत्युंजय कुमार के द्वारा किया गया।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य सिंचाई हेतु डीजल एवं पेट्रोल इंजन पर किसानों की निर्भरता को कम करना तथा खेती की लागत में कमी लाना है। इस उपकरण से किसानों के बीच दोगुनी आय करने के उपाय भी बताए गए। इस चलंत सोलर ईकाई का किसान अपने घरेलू उपकरणों, जैसे- आटा चक्की , थ्रेशर आदि को चलाने में कर सकते हैं। किसान व्यक्तिगत या समूह के माध्यम से 10 प्रतिशत अंशदान देकर किसान समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पाकुड़ जिला को योजनान्तर्गत 161 चलंत सोलर पंपसेट के वितरण का लक्ष्य प्राप्त है।

वितरण कार्यक्रम के दौरान उप परियोजना निदेशक आत्मा सपन सोनल तिर्की, बीटीएम शमीम अंसारी, एटीएम हिरणपुर मोहम्मद जुनैद, एटीएम लिट्टीपाड़ा रामेश्वर मुर्मू उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़ें.