AIMIM प्रत्याशी बच्चा राय पर साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप, मामला दर्ज
चुनावी सरगर्मी के बीच वैशाली के कटहरा में अफवाह फैलाने और वीडियो वायरल करने की साजिश का खुलासा

वैशाली, बिहार : महुआ विधानसभा सीट से AIMIM के प्रत्याशी डॉ. प्रोफेसर अमित कुमार उर्फ बच्चा राय पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रचने के आरोप में कटहरा थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में कांड संख्या 610/25 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299/196(1)/352(2)/74 के तहत कार्रवाई शुरू की है। घटना 20 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि कटहरा गांव स्थित एक मस्जिद में शराब के नशे में कुछ युवकों ने तोड़फोड़ की। वीडियो वायरल होते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति की जांच की। जांच के दौरान यह पाया गया कि मस्जिद में किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं हुई थी बल्कि कुछ युवकों के बीच मामूली विवाद को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि वीडियो एक साजिश के तहत वायरल किया गया ताकि क्षेत्र का माहौल बिगाड़ा जा सके। कई ग्रामीणों ने भी प्रशासन को लिखित रूप में बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं घटी और यह पूर्णतः अफवाह थी। चुनाव के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने गांव में कैंप कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति अफवाह फैलाने या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।