शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले का आरोप, चंद्रकोणा रोड में पांच घंटे धरना और मशाल जुलूस से उबाल
पश्चिम मेदिनीपुर में राजनीतिक टकराव तेज, एफआईआर के बाद 13 जनवरी को विशाल रैली का ऐलान

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोणा रोड इलाके में शनिवार देर रात उस समय राजनीतिक तनाव चरम पर पहुंच गया जब राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा हमला किए जाने का आरोप लगा। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरमा गया। जानकारी के अनुसार शुभेंदु अधिकारी पुरुलिया में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। चंद्रकोणा रोड से गुजरते समय भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक सड़क किनारे एकत्र होकर उनका स्वागत कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान सामने की ओर मौजूद तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। इस झड़प के दौरान शुभेंदु अधिकारी के काफिले की कम से कम दो गाड़ियों में तोड़फोड़ किए जाने का दावा किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही चंद्रकोणा रोड पुलिस चौकी सहित आसपास के थानों से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। हालांकि शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि हमला सुनियोजित और जानलेवा था। उन्होंने आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी और मामले में गैर-जमानती धाराएं जोड़ने की मांग की। अपने समर्थकों के साथ शुभेंदु अधिकारी चंद्रकोणा रोड पुलिस चौकी पहुंचे और प्रभारी के कक्ष के सामने जमीन पर बैठकर करीब पांच घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि लाठी, बांस और यहां तक कि केरोसिन तक लाया गया था। उन्होंने बंगाल में जंगलराज होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि का काफिला सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की सुरक्षा की स्थिति समझी जा सकती है। लगातार दबाव और विरोध के बाद पुलिस ने देर रात करीब एक बजे आरोपितों के खिलाफ डायरी यानी एफआईआर दर्ज की। इसके बाद शुभेंदु अधिकारी रात करीब डेढ़ बजे चौकी से बाहर निकले और मशाल जुलूस निकालकर घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने ऐलान किया कि इस हमले के विरोध में 13 जनवरी को चंद्रकोणा रोड में एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने सभी आरोपों को खारिज किया है। मेदिनीपुर संगठनात्मक जिला तृणमूल के अध्यक्ष सुजय हाजरा और उपाध्यक्ष निर्मल घोष ने इसे भाजपा का आंतरिक मामला बताते हुए शुभेंदु अधिकारी के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया। फिलहाल तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और प्रशासन हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है।