ताज़ा-ख़बर

चैनपुर के अंधारी ढोडा इलाके में मारा गया गैंगस्टर अमन साहू

रिपोर्ट: VBN News Desk129 दिन पहलेअपराध

रायपुर जेल से झारखंड आ रहा था अमन साहू

चैनपुर के अंधारी ढोडा इलाके में मारा गया गैंगस्टर अमन साहू

पलामू - अपराधी अमन साहू ने आज एक एसटीएस (स्पेशल टास्क फोर्स) जवान से इंसास राइफल छीन कर और भागने के दौरान जवान पर गोली चला दी। इस हमले में जवान घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमन साहू को ढेर कर दिया। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां भी घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही हैं।

इन्हें भी पढ़ें.