ताज़ा-ख़बर

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट आर्गेनाइजेशन के मृत्युंजय शर्मा बने प्रदेश अध्यक्ष व रमेश शुक्ला महासचिव

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary2 घंटे पहलेझारखण्ड

दवा व्यवसायियों के बीच से भय, असुरक्षा व अनिश्चितता के माहौल को करेंगे खत्म : मृत्युंजय शर्मा

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट आर्गेनाइजेशन के मृत्युंजय शर्मा बने प्रदेश अध्यक्ष व रमेश शुक्ला महासचिव

संगठन के माध्यम से उठाए जाएंगे क्रांतिकारी कदम : रमेश शुक्ला

मेदिनीनगर (पलामू) : केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट आर्गेनाइजेशन के प्रदेश स्तरीय बैठक शुक्रवार को स्थानीय सर्किट हाउस में हुई। बैठक में मृत्युंजय शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष व रमेश शुक्ला को प्रदेश महासचिव के पद पर चयन किया गया। जबकि संजय कुमार अग्रवाल को राज्य कोषाध्यक्ष बनाया गया। मौके पर ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि ऑर्गेनाइजेशन नकली व नशीली दवा के खिलाफ सख्त कार्रवाई व दवा व्यवसाय की सुरक्षा करने पर जोर देगी। इससे व्यवसाय पारदर्शी रहे। कहा कि भारत सरकार के जीएसटी सुधार से उपभोक्ता व व्यापारियों को फायदा हुआ है। संगठन इसे सरकार का क्रांतिकारी कदम मानती है। साथ ही सरकार के प्रति आभार व्यक्त करती है। संगठन का मुख्य उद्देश्य दवा उद्योग व व्यवसाय के मौजूदा चुनौतियों को उजागर करना है। सरकार व व्यापारियों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है। इससे स्वास्थ सेवा व दवा व्यवसाय के माध्यम से आम लोगों को सुरक्षित व सस्ती दवा मिल सके।

उन्होंने कहा कि वे सरकार से मांग करेंगे कि ऑनलाइन दवा लाइसेंसीकरण की प्रक्रिया को सुगम बनाते हुए इसे पब्लिक डोमेन में पूर्ण रूप से खोला जाए। ऑनलाइन फार्मेसी का दुष्प्रभाव मौजूद दवा व्यापार में लगे लाखों केमिस्टों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। सरकार, दवा की ऑनलाइन बिक्री कर रहे कंपनियों को इंडियन ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के मापदंड के अंदर लाए। झारखंड सरकार राज्य के प्रत्येक जिले में एक सरकारी फार्मेसी कॉलेज की स्थापना का संकल्प ले। इससे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे फार्मेसी की पढ़ाई अपने घर में रहकर कर सकें। झारखंड सरकार राज्य के लिए फार्मेसी नीति लागू करें। फार्मेसी हब का निर्माण करें। इससे राज्य की दवा उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। राज्य के विभिन्न जिलों में औषधि प्रशासन कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, आर्थिक उत्पीड़न, तानाशाही पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने की मांग करती है। इससे कि वैध रूप से दवा व्यवसाय कर रहे लोगों के बीच से भय, असुरक्षा व अनिश्चितता का माहौल खत्म हो सके।

मौके पर महासचिव रमेश शुक्ला ने कहा कि बड़े ही संघर्ष के बाद राज्य स्तरीय नए संगठन का गठन किया गया है। दूसरे संगठन की तानाशाही व चाटूकारिता नीति से क्षुब्ध होकर 2006 से एक अलग संगठन बनाकर दवा व्यवसायियों के लिए काम किया जा रहा था। अब राज्यस्तरीय नया संगठन के गठन हो जाने के बाद संगठन के माध्यम से क्रांतिकारी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे औषधि प्रशासन के साथ टकराव नहीं बल्कि संवाद चाहते हैं। गैर राजनीति संगठन होने के नाते सरकार के साथ सीधे संवाद व सहयोग स्थापित करेंगे। सुदूरवर्ती क्षेत्र के व्यापारियों को संगठन से जोड़कर संगठन को धारदार बनाएंगे। देश स्तरीय संगठन एआईओसीडी से जुड़कर व्यापक रूप से काम करेंगे।

इसके पूर्व केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन के सचिव अमिताभ मिश्रा ने कहा कि हारना तब आवश्यक हो जाता है जब लड़ाई अपनों से हो। और जितना तब आवश्यक हो जाता है, जब लड़ाई अपने आप से हो। मंजिलें मिले यह तो मुकद्दर की बात है, हम कोशिश ही नहीं करें यह तो गलत बात है। हमने कोशिश की और राज्य स्तरीय केमिस्ट एंड ड्रग्स ऑर्गेनाइजेशन का गठन किया है। उन्होंने ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष से जिला स्तरीय संगठन को एफिलिएटिड का दर्जा देने की मांग की। मौके पर चयनित पदाधिकारियों को अंगवस्त्र व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। मौके पर फेडरेशन के पलामू जिला कोषाध्यक्ष हनी सिंह, सतीश तिवारी, रमाकांत पांडे, जितेंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, अभय कुमार, पवन कुमार, पवन अग्रवाल, किशोर जैन, राजपाल नामधारी, रवि अग्रवाल, गौरीशंकर मिश्रा, ओमप्रकाश अग्रवाल, नवल किशोर शाही, सूरज अग्रवाल, रवि कुमार, सुनील गुप्ता, आतिश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में दवा दुकानदार उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.