ताज़ा-ख़बर

अंबेडकर क्लब ने धूम धाम से मनाई बाबा साहेब की जयंती, क्विज कांटेस्ट कर छात्रों को किया पुरस्कृत

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार4 दिन पहलेझारखण्ड

इस प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान ब्राइट स्टार, द्वितीय स्थान प्रिपेट्री सेंटर एवं गुरुकुल कोचिंग सेंटर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंबेडकर क्लब ने धूम धाम से मनाई बाबा साहेब की जयंती, क्विज कांटेस्ट कर छात्रों को किया पुरस्कृत

अमरापारा । डॉ भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती पर अम्बेडकर क्लब द्वारा मेन चौक पर सोमवार को जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जयंती के उपलक्ष में "आंबेडकर क्लब अमड़ापाड़ा" के द्वारा प्रातः 9 बजे डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्रखंड के स्कूली बच्चों कोचिंग सेंटर के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 10.jpg इस प्रतियोगिता में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा, मुखिया गयालाल देहरी सहित भाजपा नेता बबलू भगत, सामाजिक कार्यकर्ता नारायण भगत, वरिष्ठ पत्रकार कार्तिक कुमार, मनोज भगत, संतोष रजक, संजय रजक, विनोद दास, बाबूचंद मिर्धा, राकेश दास, आलोक दास, बलराम दास, जयराज कुमार, अमित भगत, कुंदन भगत सहित सामाजिक सेवी के द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर माला पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस क्विज प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता किया गया। इस प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान ब्राइट स्टार, द्वितीय स्थान प्रिपेट्री सेंटर एवं गुरुकुल कोचिंग सेंटर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान ड्रीम मेमोरियल स्कूल, द्वितीय स्थान प्रजापति कोचिंग सेंटर एवं शाइनिंग स्टार ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त कर किया। बीडीओ और थाना के द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी पुरुस्कृत किया गया। ततपश्चात प्रखंड मुख्यालय स्थित हेरिटेज मेमोरियल में स्थित बाबा साहेब डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि इस महान व्यक्ति को ने देश के दलित समाज के लोगों का उत्थान करने का काम किया गया। उनके बताएं हुये रास्ते पर चलने की अपील किया गया।

इन्हें भी पढ़ें.