ताज़ा-ख़बर

संवेदनशील पुलिसिंग की मिसाल, युवाओं के सहयोग से चांडिल पुलिस ने विक्षिप्त को पहुंचाया सुरक्षित उपचार तक

रिपोर्ट: MANISH 3 घंटे पहलेझारखण्ड

चांडिल थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने दिखाई मानवता, ठंड से ठिठुरते विक्षिप्त की बचाई जान

संवेदनशील पुलिसिंग की मिसाल, युवाओं के सहयोग से चांडिल पुलिस ने विक्षिप्त को पहुंचाया सुरक्षित उपचार तक

चांडिल (सरायकेला-खरसावां) : चांडिल थाना प्रभारी डिल्शन बिरुआ के स्पष्ट निर्देश और सक्रिय पुलिस पेट्रोलिंग के कारण रविवार को चांडिल क्षेत्र में मानवता और जिम्मेदार पुलिसिंग की एक सराहनीय मिसाल देखने को मिली। थाना क्षेत्र में लगातार गश्त और संवेदनशील मामलों में त्वरित हस्तक्षेप की नीति का असर उस समय दिखा जब तांती बांध के समीप सड़क किनारे ठंड से ठिठुरते एक विक्षिप्त व्यक्ति की जान बचाई गई। रविवार देर शाम स्थानीय युवाओं ने तांती बांध के पास एक असहाय विक्षिप्त व्यक्ति को गंभीर ठंड में कांपते देखा। युवाओं ने तत्काल मानवीय पहल करते हुए उसे टोपी और कंबल पहनाया तथा सुरक्षा की दृष्टि से अर्जुन तल के पास स्थित बंद पड़े अजित होटल के बरामदे में बैठाया। इसके बाद उन्होंने बिना देर किए चांडिल थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डिल्शन बिरुआ के निर्देश पर चांडिल थाना की पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने पूरी संवेदनशीलता के साथ विक्षिप्त व्यक्ति से बातचीत कर जानकारी लेने का प्रयास किया लेकिन उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह कुछ स्पष्ट नहीं बता सका। इसके बावजूद पुलिस ने उसे यूं ही छोड़ने के बजाय मानवीय जिम्मेदारी निभाई। पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर विक्षिप्त व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उसे नया कंबल, भोजन और आवश्यक चिकित्सकीय देखभाल उपलब्ध कराई गई। पुलिस ने डॉक्टरों को उसकी स्थिति पर विशेष नजर रखने के निर्देश भी दिए। इस पूरे घटनाक्रम में स्थानीय युवाओं में निश्चय चौड़ा, विजेंद्र हलदार, उदित राय और सुमित कुमार की तत्परता के साथ-साथ चांडिल थाना पुलिस की सक्रियता और मानवीय दृष्टिकोण की हर ओर सराहना हो रही है। थाना प्रभारी डिल्शन बिरुआ के नेतृत्व में चांडिल पुलिस की यह पहल न सिर्फ संवेदनशील पुलिसिंग को दर्शाती है बल्कि समाज में पुलिस के प्रति भरोसा भी मजबूत करती है।

इन्हें भी पढ़ें.