ताज़ा-ख़बर

BREAKING: सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौके पर मौत, एक गंभीर

रिपोर्ट: VBN News Desk3 घंटे पहलेझारखण्ड

थोलको गांव के पास ट्रक-कार की आमने-सामने टक्कर, एक घायल अस्पताल में भर्ती

BREAKING: सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौके पर मौत, एक गंभीर

(जगदीश साव) : सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा थोलको गांव के सामने उस समय हुआ जब चाईबासा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने सरायकेला की ओर जा रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को तुरंत सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए मुख्य मार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

इन्हें भी पढ़ें.