ओसीपी प्रबंधन के मनमानी से गुस्साए ग्रामीण युवाओं ने मिट्टी कटाई कार्य रोक कर किया विरोध प्रदर्शन
आवागमन का रास्ता भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया विरोध करने पर झूठा मुकदम्मे में फसा दिया जाता

By Buwai Nirsa: निरसा मुगंमा एरिया के खुशरी ओसीपी में गुरुवार को भाकपा माले के झंडोतले स्थानीय विस्थापित युवा राज दे के अगुवाई में दर्जनों युवा सह ग्रामीण ने ओसीपी में चल रही मिट्टी कटाई के कार्य को रोक कर विरोध प्रदर्शन करते हुए आक्रोशित ग्रामीण युवाओं ने जमीन हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा, प्रबंधन के मन मानी नहीं चलेगी,का जमकर नारेवाजी की,
ग्रामीणों का कहना है कि ओसीपी प्रबंधन अपने मन मानी रवैया अपनाते हुई ग्रामीण बच्चों के खेल खुद का एक मात्र फुटबॉल ग्राउंड का लगभग आधा हिस्सा काट दिया बात सिर्फ यही तक सीमित नहीं है खुशरी बासुदेवपुर कैंप से धौरा जाने आने का जो रास्ता को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिससे रोजाना स्कूल तथा आंगनवाड़ी के छोटे छोटे बच्चे आवागमन करते रहता है इसके विरोध में ग्रामीणों के द्वारा तीन सूत्री मांगों को लेकर ओसीपी के मिट्टी कटाई काम को रोक कर विरोध सह अनिश्चित कालिन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है !
वही इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए खुशरी निवासी स्थानीय विस्थापित राज दे,एवं किशना बाउरी ने बताया कि खुशरी ओसीपी प्रबंधन अपने मन मानी रवैया अपना रहे है और ग्रामीणों के साथ हठधर्मिता पर उतारू हो चुके है जब से ओसीपी का काम शुरू हुआ है तब से लेकर आज तक विस्थापितों का मुआवजा,नियोजन, सह अन्य मामलों को लेकर आना कानी करते आ रही है और आज स्थिति ऐसी उत्पन्न हो चुका है कि प्रबंधन अपने फायदे के लिए ग्रामीणों के सुख सुविधाओं के साथ भी खिलवाड़ करने में वाज नहीं आ रहा है पूरे गांव का एक मात्र फुटबॉल मैदान का लगभग आधे हिस्से की मिट्टी काट दिया गया, आवागमन का रास्ता भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया विरोध करने पर झूठा मुकदम्मे में फसा दिया जाता प्रबंधन के इस तरह की मनमानी रवैया से परेशान होकर हमलोगों ने स्थानीय विधायक अरूप चटर्जी को इस संबंध में अवगत कराते हुए आज भाकपा माले के झंडोतले सभी ग्रामीण युवाओं के द्वारा पुरजोर विरोध के साथ धरनाप्रदर्शन में बैठे है जब तक हमारे मांगो को पूरा नहीं किया जाएगा मिट्टी कटाई की काम अनिश्चित कालीन बंद रहेगा !
धरना प्रदर्शन में स्थानीय विस्थापित युवा राज दे... बनमाली धाड़ा...विकाश बाउरी..बलराम बाउरी..विक्रम बाउरी..किशन बाउरी...मोहन बाउरी..अजय बाउरी..श्यामा बाउरी..एवं खुशरी KFC के दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे!