ताज़ा-ख़बर

हथियाडीह में वनभूमि पर नर्मदेश्वर नगर बसाने से विवाद गहराया

रिपोर्ट: MANISH 5 घंटे पहलेझारखण्ड

भू-माफियाओं पर बांग्लादेशी मजदूर बसाने और विभाग-थाना मैनेज करने के आरोप

हथियाडीह में वनभूमि पर नर्मदेश्वर नगर बसाने से विवाद गहराया

गम्हरिया : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र से सटे हथियाडीह में वनभूमि पर बसाई जा रही नर्मदेश्वर नगर बस्ती को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां अवैध रूप से वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर नर्मदेश्वर नगर नामक बस्ती खड़ी की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस बस्ती में रह रहे कुछ मजदूर बांग्लादेशी हो सकते हैं। खबर सामने आने के बाद थाना और वन विभाग को आदित्यपुर के एक पत्रकार के जरिए मैनेज करने की कोशिश किए जाने की भी बात सामने आई है।

IMG-20250910-WA0033.jpg

जानकारी के मुताबिक गौतम लोहार उर्फ पिंटू लोहार और विमल मुखी का कहना है कि प्रेस में खबर छपने से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि थाना और वन विभाग मैनेज हैं तो किसी का कुछ बिगाड़ा नहीं जा सकता। इस बीच स्थानीय लोगों का आरोप है कि भू-माफिया वनभूमि पर अवैध तरीके से जमीन बेच रहे हैं और भोले-भाले लोगों को गुमराह कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि जमीन 3.5 से 4 लाख रुपये प्रति कट्ठा की दर से बेची जा रही है। नर्मदेश्वर नगर के कुछ लोगों का दावा है कि उन्होंने निर्माण कार्य पुलिस और वन विभाग की अनुमति से शुरू किया है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए शुक्रवार को उपायुक्त से शिकायत करने का निर्णय लिया है। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि वनभूमि पर अवैध बस्ती बसाना पूरी तरह गैरकानूनी है और प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

IMG-20250910-WA0034.jpg

इधर प्रभारी वनपाल देवेंद्र नाथ टुडू ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भू-माफिया बस्तीवासियों को आगे कर विभाग और प्रशासन पर झूठे आरोप लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण पर कई बार कार्रवाई की गई है और जल्द ही बड़े स्तर पर अभियान चलाकर वनभूमि को मुक्त कराया जाएगा। टुडू ने स्पष्ट किया कि विभाग व प्रशासन की छवि धूमिल करने वालों को भी चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें.