ताज़ा-ख़बर

कोडरमा के अंकित राज ने किया राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड जीतकर झारखंड का नाम रोशन

रिपोर्ट: Alok Sinha33 दिन पहलेखेल

प्रतियोगिता में आईडीएफ के संस्थापक और अंतर्राष्ट्रीय लिफ्टर विक्रम फोगाट, राज्य प्रमुख विशाल झा, और अन्य अंतर्राष्ट्रीय लिफ्टर्स मौजूद थे।

कोडरमा के अंकित राज ने किया राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड जीतकर झारखंड का नाम रोशन

झुमरीतिलैया, कोडरमा : बिशुनपुर रोड निवासी विनय सिन्हा और अर्पणा सिन्हा के पुत्र अंकित राज ने कोडरमा और पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है। अंकित ने 12 जनवरी को हरियाणा के बादसा में आयोजित इंडियन डेडलिफ्ट फेडरेशन (IDF) द्वारा आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में 192.5 किलोग्राम की डेडलिफ्ट लिफ्ट के साथ गोल्ड मेडल जीता। इस प्रतियोगिता में इंडियन हल्क वारियर्स के तहत विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लिफ्टर्स ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आईडीएफ के संस्थापक और अंतर्राष्ट्रीय लिफ्टर विक्रम फोगाट, राज्य प्रमुख विशाल झा, और अन्य अंतर्राष्ट्रीय लिफ्टर्स मौजूद थे। अंकित ने अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें हमेशा से वेटलिफ्टिंग का शौक था और इस क्षेत्र में उनकी सफलता उनके पिता, माता और दोस्तों की प्रेरणा का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस सफलता के लिए उनके परिवार और दोस्तों का समर्थन और आशीर्वाद बहुत महत्वपूर्ण रहा। अंकित की इस शानदार सफलता से उनके चित्रांशों में काफी उत्साह है। लोग उनके घर जाकर और फोन पर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें.