पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण को लेकर विधानसभा समिति सख्त, अवैध खनन और उद्योगों पर कड़ी निगरानी के निर्देश
सरायकेला में विधानसभा की पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक, खनन, प्रदूषण, श्रम व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर हुई विस्तार से चर्चा

सरायकेला : झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा रविवार को परिषदन सभागार, सरायकेला में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति सह विधायक उदय शंकर सिंह ने की। इस दौरान विधायक श्वेता सिंह, जीग्गा सुसारण होरो एवं पोटका विधायक संजीव सरदार भी उपस्थित रहे। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपती से जिले में संचालित खदानों, बालू घाटों और राजस्व संग्रहण की स्थिति की समीक्षा की गई। पदाधिकारी ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह किया जा रहा है। समिति ने अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार निगरानी रखते हुए सख्त और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के साथ जिले की औद्योगिक इकाइयों में प्रदूषण की स्थिति पर चर्चा हुई। समिति ने सभी इकाइयों में एयर पॉल्यूशन कंट्रोल यूनिट की स्थापना, पर्यावरणीय मानकों का पालन, पौधारोपण, चारदीवारी निर्माण और सड़कों पर नियमित जल छिड़काव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। श्रम अधीक्षक को श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान और श्रम कानूनों के अनुपालन पर निगरानी बढ़ाने को कहा गया। वहीं नियोजन पदाधिकारी को स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को बायो-मेडिकल वेस्ट के वैज्ञानिक निष्पादन और नियमित अनुश्रवण का निर्देश मिला। बैठक में पेयजल, डीएमएफटी, भू-अर्जन और नगर निकायों की योजनाओं की भी समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।