ताज़ा-ख़बर

दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में रंजनी हाथी को मिला नया साथी, तीन माह का बेबी हाथी पहुंचा हिरण पार्क

रिपोर्ट: MANISH 3 घंटे पहलेझारखण्ड

चाईबासा से रेस्क्यू कर लाया गया शिशु हाथी, दलमा सेंचुरी में पर्यटकों के लिए बना नया आकर्षण

दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में रंजनी हाथी को मिला नया साथी, तीन माह का बेबी हाथी पहुंचा हिरण पार्क

चांडिल : अनुमंडल क्षेत्र स्थित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के माकूलाकोचा चेकनाका अंतर्गत हिरण पार्क में रंजनी हाथी को आखिरकार नया साथी मिल गया है। चाईबासा वन प्रमंडल के हॉट गंहारिया जंगल से रेस्क्यू किए गए तीन माह के शिशु हाथी को शनिवार को विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी लाया गया। इस रेस्क्यू अभियान को चाईबासा वन प्रमंडल की टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया। बताया गया कि यह बेबी हाथी जंगल में अपने झुंड के साथ भ्रमण के दौरान एक गड्ढे में गिर गया था जिसके बाद वन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए उसे सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल शिशु हाथी का इलाज गुजरात के वनतारा से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है। एहतियातन उसके चारों पैरों को बांधकर निगरानी में रखा गया है। चिकित्सकों के अनुसार बेबी हाथी की स्थिति फिलहाल स्थिर और संतोषजनक है। इस पूरे उपचार और देखरेख की निगरानी दलमा पश्चिम वन क्षेत्र चांडिल के पदाधिकारी दिनेश चंद्रा की मौजूदगी में की जा रही है। लंबे समय से अकेली रह रही रंजनी हाथी को नया साथी मिलने से वन विभाग के साथ-साथ पर्यटकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। दलमा सेंचुरी घूमने पहुंचे पर्यटकों ने हिरण, सांभर के साथ रंजनी हाथी को देखने के बाद नए बेबी हाथी के आगमन की जानकारी मिलने पर खुशी जताई। पर्यटकों का मानना है कि हाथियों की यह जोड़ी आने वाले दिनों में दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का प्रमुख आकर्षण बनेगी और पर्यटन को नई पहचान देगी।

इन्हें भी पढ़ें.