ताज़ा-ख़बर

अंगदान दिवस पर टाटा मेन हॉस्पिटल में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट: VBN News Desk20 दिन पहलेस्वास्थ्य और दिनचर्या

मरीजों और आगंतुकों को अंगदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम खासा सराहनीय रहा।

अंगदान दिवस पर टाटा मेन हॉस्पिटल में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जमशेदपुर : टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ने शनिवार को 15वां भारतीय अंगदान दिवस मनाया। इस अवसर पर अंगदान के महत्व और इसके जरिए जीवन बचाने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। इस वर्ष की थीम रही अंगदान जीवन संजीवनी जिसके तहत टीएमएच नर्सिंग कॉलेज और एमटीएमसी के छात्रों ने ओपीडी परिसर में नुक्कड़ नाटक और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। मरीजों और आगंतुकों को अंगदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम खासा सराहनीय रहा। टीएमएच भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त रीनल ट्रांसप्लांट केंद्र है जहां अब तक कई सफल गुर्दा प्रत्यारोपण किए जा चुके हैं। हॉस्पिटल द्वारा अब कॉर्निया ट्रांसप्लांट की मंजूरी के लिए भी प्रक्रिया शुरू की गई है ताकि यह केंद्र एक समग्र ट्रांसप्लांट सेवा संस्थान के रूप में अपनी भूमिका और मजबूत कर सके।

इन्हें भी पढ़ें.