150वां पदयात्रा में केकेएम कॉलेज के बीएड छात्र और एनसीसी कैडेट्सों ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम में बीएड विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. फ्रेडरिक केरकेट्टा और चंद्र ज्ञान तिर्की ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

By Ajay Kumar पाकुड़। राष्ट्रीय एकता और सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में आयोजित सरदार 150 पदयात्रा जिले में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में पदयात्रा की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था और प्रतिभागियों के कर्तव्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में केकेएम कॉलेज के बीएड छात्रों और एनसीसी कैडेट्स ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। उनका मार्गदर्शन मिस आयेत्री सरकार और इंद्रनील सरकार ने किया।
कार्यक्रम में बीएड विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. फ्रेडरिक केरकेट्टा और चंद्र ज्ञान तिर्की ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने पदयात्रा की प्रगति, प्रतिभागियों की भागीदारी और प्रशासनिक तैयारियां किया।
पदयात्रा सिद्धू–कान्हू पार्क से शुरू हुई। मार्ग में प्रतिभागियों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और बैंक कॉलोनी स्टेडियम में समाप्त किया। जहां सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी विभागों और संस्थाओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि पदयात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।