बाबूलाल ने पाकुड़ में बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस के ठहराव के लिए रेल मंत्री को लिखा पत्र
राजस्व संग्रहण में बड़े योगदान के बावजूद इस क्षेत्र में रेल यात्री सुविधाओं का अनुपातिक सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाया है.

पाकुड़. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हाल ही में शुरू हुई बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पाकुड़ में देने की मांग को ले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. पाकुड़ सिविल कोर्ट के सीनियर क्रिमिनल एडवोकेट जगन्नाथ उपाध्याय उर्फ सुकू बाबू के सुझाव पर बाबूलाल मरांडी ने रेल मंत्री को पत्र लिखा।
इसमें कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और आपके कुशल प्रबंधन में भारतीय रेल मंत्रालय प्रगति और आर्थिक विकास में एक बड़ी भूमिका निभाने में सफल रहा है. इसी निमित्त मैं आपका ध्यान झारखंड प्रदेश के पिछड़े आदिवासी बहुल पाकुड़ जिले की ओर ध्यान देना चाहता हूं. पत्थर और कोयला के परिवहन से प्रतिवर्ष रेलवे के आमदनी में पाकुड़ पर क्षेत्र का उल्लेखनीय योगदान रहा है.
राजस्व संग्रहण में बड़े योगदान के बावजूद इस क्षेत्र में रेल यात्री सुविधाओं का अनुपातिक सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाया है. पत्र में बाबूलाल जिक्र की है कि भौगोलिक दृष्टि से पाकुड़ झारखंड पश्चिम बंगाल के सीमा के प्रवेश द्वार होने के साथ-साथ जिला मुख्यालय भी है.
सवारी गाड़ियों के ठहराव और नई गाड़ियों के परिचालन के संबंध में समय-समय पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा रेल मंत्रालय के संज्ञान में लाने के लिए प्रतिवेदन प्रक्रिया भी की गई है. अभी हाल में शुरू की गई बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव की व्यवस्था पाकुड़ स्टेशन में करने से एक बड़ी आबादी को दक्षिण भारत से सीधा रेल संपर्क की सुविधा मिलेगी.
पत्र में बाबूलाल ने रेल मंत्री से इस दिशा में गंभीरता पूर्वक विचार कर जन आकांक्षाओं के अनुरूप उक्त ट्रेन का ठहराव पाकुड़ में सुनिश्चित करने का निर्णय लेने का अनुरोध किया है.