ताज़ा-ख़बर

सरायकेला में बैक टू स्कूल कैंपेन का आयोजन, ड्रॉपआउट बच्चों को फिर से जोड़ने का संकल्प

रिपोर्ट: MANISH 7 घंटे पहलेझारखण्ड

कार्यक्रम में शिक्षा के महत्व और सामूहिक प्रयास से बच्चों को मुख्यधारा में लाने पर बल दिया गया।

सरायकेला में बैक टू स्कूल कैंपेन का आयोजन, ड्रॉपआउट बच्चों को फिर से जोड़ने का संकल्प

सरायकेला-खरसावाँ : एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय, सरायकेला में सोमवार को प्रखंड स्तरीय स्कूल रुआर 2025 - बैक टू स्कूल कैंपेन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय से वंचित रह गए या बीच में पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को पुनः विद्यालय से जोड़ना और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय स्तर पर अभियान चलाकर ड्रॉपआउट बच्चों को चिह्नित किया जाए और उन्हें स्कूल में वापस लाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी कारणवश कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। मुख्य अतिथियों में प्रखंड उप प्रमुख बासुदेव महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती यस्मिता सिंह, अंचल अधिकारी भोलानाथ महतो एवं कई अन्य शिक्षा पदाधिकारी व शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में शिक्षा के महत्व और सामूहिक प्रयास से बच्चों को मुख्यधारा में लाने पर बल दिया गया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो गांव-गांव जाकर लोगों को बच्चों की शिक्षा के लिए प्रेरित करेगा। इस पहल से स्थानीय प्रशासन को उम्मीद है कि शैक्षणिक वर्ष 2025 में जिले में स्कूल ड्रॉपआउट की दर में भारी गिरावट आएगी।

इन्हें भी पढ़ें.