जेईई एडवांस का छात्र खड़गपुर के होटल में संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया मृत, परिजनों में शोक की लहर
शव को फिलहाल सब डिविजनल हॉस्पिटल, खड़गपुर के शवगृह में रखा गया है।

सरायकेला : आदित्यपुर-2 रोड नंबर 11 निवासी 20 वर्षीय छात्र विप्लव मजूमदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह 4 मई की सुबह घर से टिनप्लेट स्थित एलन कोचिंग सेंटर में परीक्षा देने के लिए निकला था लेकिन उसी शाम से उसका मोबाइल बंद हो गया। परिजनों की आख़िरी बातचीत विप्लव से दोपहर 1:30 बजे हुई थी। सूचना के अनुसार आरआईटी थाना से मिले तकनीकी इनपुट के आधार पर विप्लव का आखिरी मोबाइल लोकेशन खड़गपुर गोल मार्केट क्षेत्र में मिला। परिवार के सदस्यों ने मौके पर जाकर स्वयं होटलों और लॉज में तलाश की जिसके बाद सोमवार दोपहर खड़गपुर टाउन थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के पास सिद्धार्थ लॉज के एक कमरे में विप्लव का शव बरामद हुआ। शव को फिलहाल सब डिविजनल हॉस्पिटल, खड़गपुर के शवगृह में रखा गया है। छात्र जेईई मेंस परीक्षा उत्तीर्ण कर जेईई एडवांस की तैयारी में जुटा हुआ था। परिजनों ने घटना की निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।