एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष के जन्मदिन पर बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्यों ने उन्हें दी बधाई व शुभकामना
एथलेटिक्स संघ के रणवीर सिंह, जयदेव कुमार मंडल सहित स्टेडियम के दर्जनों मेंबर के साथ अम्लान कुसुम ने केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया।

पाकुड़। एथलेटिक्स संघ के जिला अध्यक्ष अम्लान कुसुम उर्फ बुलटी जी के जन्मदिन पर मंगलवार को बैडमिंटन मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने उन्हें बधाई और शुभकामना दी है। बैंक कॉलोनी में स्थित स्टेडियम में प्रातः 8:00 बजे आयोजित बर्थ डे कार्यक्रम में मॉर्निंग क्लब के मेंबर टमटम जी, संजय जी, रॉकी जी, मुकेश जी, विमल जी, कार्तिक ने अम्लान कुसुम को बुके देकर उन्हें बधाई और शुभकामना दी।
साथ ही बैडमिंटन मॉर्निंग क्लब के मेंबर डॉक्टर शंकर लाल, डॉक्टर अमित, विकास जी, रविंद्र जी, मास्टर जी, दीपू दा, दुलाल जी, अनिल गुप्ता, सोमनाथ,सोनू ने भी उन्हें बधाई और शुभकामना दी है। उधर एथलेटिक्स संघ के रणवीर सिंह, जयदेव कुमार मंडल सहित स्टेडियम के दर्जनों मेंबर के साथ अम्लान कुसुम ने केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर सबों ने उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाई और दीर्घायु की शुभकामनाएं दी है।