ताज़ा-ख़बर

सहायक अभियंता को मनरेगा कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि, चेतना दिवस के रूप में मनाया गया

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार4 घंटे पहलेझारखण्ड

आश्रित को नौकरी और आर्थिक सहायता देने का किया मांग

सहायक अभियंता को मनरेगा कर्मियों ने  दी श्रद्धांजलि, चेतना दिवस के रूप में मनाया गया

पाकुड़ । मनरेगा में कार्यरत सहायक अभियंता श्याम दत्त शुक्ला के आकस्मिक निधन से पूरा मनरेगा परिवार शोक में डूब गया है। मंगलवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों कर्मियों ने भाग लिया। इस अवसर को चेतना दिवस के रूप में भी मनाया गया। 6.jpg मनरेगा कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी कर्मियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और ईश्वर से प्रार्थना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सह सदर बीपीओ अजीत टुडू ने की। उन्होंने स्वर्गीय शुक्ला के योगदान को याद करते हुए कहा कि यह घटना बेहद ही दुखद और हृदयविदारक है।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान कर्मियों ने स्वर्गीय शुक्ला की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया। इस मौके पर जनसेवक संघ से जुड़े कर्मचारी भी मौजूद थे। कर्मियों ने सरकार से शुक्ला के आश्रित परिवार को आर्थिक मदद देने और अनुकंपा पर नौकरी की मांग की।

जिला अध्यक्ष अजीत टुडू ने कहा कि वर्षों से मनरेगा में सेवा दे रहे अनुबंध कर्मियों के लिए कोई स्थाई सुविधा नहीं है, जबकि वे भी स्थाई कर्मचारियों की तरह ही पूरी जिम्मेदारी से कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि मनरेगा अधिनियम में मजदूर की मृत्यु पर दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता का प्रावधान है, लेकिन पदाधिकारियों या कर्मियों के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है।

उन्होंने सरकार से अपील की कि मनरेगा कर्मियों के लिए भी स्थाई कर्मचारियों जैसी सुविधाएं लागू की जाएं ताकि भविष्य में किसी भी परिवार को ऐसी पीड़ा से गुजरना न पड़े।

इन्हें भी पढ़ें.