ताज़ा-ख़बर

बीडीओ ने लाभुकों की गृह प्रवेश कराने का दिया निर्देश

रिपोर्ट: VBN News Desk9 दिन पहलेझारखण्ड

पंचायत सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी तीन जनवरी को पूर्ण किये गए अबुआ आवास योजना के लाभुको को गृहप्रवेश कराना सुनिश्चित करे।

बीडीओ ने लाभुकों  की गृह प्रवेश कराने का दिया निर्देश

Ajay Kumar हिरणपुर (पाकुड़): घाघरजानि स्थित प्रखण्ड के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को मनरेगा व आवास योजनाओ को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमे सभी पंचायत सचिव , रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे। बैठक में बीडीओ ने योजनाओ को लेकर पंचायतवार समीक्षा किया।

पंचायत सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी तीन जनवरी को पूर्ण किये गए अबुआ आवास योजना के लाभुको को गृहप्रवेश कराना सुनिश्चित करे। सभी पंचायतो में आवास योजना कार्य को पूर्ण कराने की दिशा में कार्य करे। इसमे किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। वही बीडीओ ने रोजगार सेवकों को ई केवाईसी कराने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण का एटीआर जल्द से जल्द अपलोड करें।

संचालित मनरेगा योजनाओ को लेकर निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण कराए। इस अवसर पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी , बीटीएम मो.जुनैद , रविरंजन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.