बीडीओ ने किया पीडीएस दुकानों की जांच
जहां दुकान की आवंटन , वितरण पंजी सहित अन्य प्रपत्रों का अवलोकन किया।

हिरणपुर (पाकुड़): आहार दिवस पर गुरुवार को बीडीओ टुडू दिलीप ने प्रखण्ड के कई जनवितरण दुकानों का अनुश्रवण किया। बीडीओ ने तोड़ाई में स्थित दुकान की जांच के दौरान राशन वितरण की जानकारी दुकानदार से लिया। जहां दुकान की आवंटन , वितरण पंजी सहित अन्य प्रपत्रों का अवलोकन किया।
वही दुकान में आये लाभुको से भी रूबरू होकर राशन वितरण की जानकारी लिया। बीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी लाभुको को ससमय राशन की वितरण करे।सरकारी मापदंड अनुरूप वितरण कार्य पारदर्शी रूप से करना है।
इन्हें भी पढ़ें.