ताज़ा-ख़बर

तारापुर में भक्ति जागरण का हुआ आयोजन मां की भक्ति में झूम उठे श्रद्धालु

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार28 दिन पहलेझारखण्ड

कार्यक्रम के अध्यक्ष नंद किशोर मंडल ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से इस दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहे हैं।

तारापुर में भक्ति जागरण का हुआ आयोजन मां की भक्ति में झूम उठे श्रद्धालु

पाकुड़। हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत तारापुर गाँव में दुर्गा पूजा के अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में श्रद्धालुओं ने माता की भक्ति में डूबकर पूरी रात झूमकर आनंद लिया। भक्तिमय गीतों और मंत्रों की गूंज से पूरा गाँव आध्यात्मिक वातावरण में सराबोर हो उठा।

जागरण की रात प्रसिद्ध गायक सुभम भास्कर, सिद्धि पाठक और राकेश दास ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से ऐसा समां बांधा कि हर भक्त की आंखें नम हो गईं। संगीत और भक्ति का ये संगम भक्तों के हृदय को गहराई तक छू गया। 20.jpg कार्यक्रम के अध्यक्ष नंद किशोर मंडल ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से इस दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने भावुक होते हुए कहा – "मैं जो कुछ भी हूं, माता जी के आशीर्वाद से ही हूं। मैं अपने अंतिम सांस तक इस पूजा और भक्ति जागरण का आयोजन करता रहूंगा।

इस पावन अवसर पर समिति के अन्य सदस्य चंद्रयान साहा, कृष्णा पंडित, भानु साहा सहित अनेक लोग सक्रिय रूप से मौजूद रहे और कार्यक्रम को भव्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भक्ति, संगीत और उल्लास से भरी यह रात तारापुरवासियों के लिए यादगार बन गई।

इन्हें भी पढ़ें.