चांडिल अनुमंडल में अवैध बालू खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, दो ट्रैक्टर जब्त
तिरुलडीह थाना में ट्रैक्टर सुपुर्द, नियंत्रण में लाया जा रहा अवैध खनन

इंचागढ़ : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कुकड़ु प्रखंड के सपादा क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध बालू खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया। यह कार्रवाई अंचलाधिकारी सत्येंद्र पासवान एवं तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी अभियान के तहत की गई। जब्त किए गए दोनों ट्रैक्टरों को तिरुलडीह थाना को सुपुर्द कर दिया गया है जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के तहत की गई जो क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर चलाया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान एसआई कार्तिकेय सिंह सहित थाना के सशस्त्र बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। अंचलाधिकारी सत्येंद्र पासवान ने कहा कि हम लगातार क्षेत्र में अवैध खनन की निगरानी कर रहे हैं। कोई भी व्यक्ति जो अवैध रूप से बालू खनन करता पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से यह संकेत गया है कि प्रशासन अब अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रहा है। आम जनता और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए यह कदम अत्यंत सराहनीय बताया जा रहा है।