ताज़ा-ख़बर

उज्जैन पुलिस की सट्टे पर बड़ी कार्रवाई, 15 करोड़ नकदी और भारी मात्रा में विदेशी करंसी जब्त

रिपोर्ट: 11 दिन पहलेदेश

अंतरराष्ट्रीय गिरोह के नौ सटोरिए गिरफ्तार

 उज्जैन पुलिस की सट्टे पर बड़ी कार्रवाई, 15 करोड़ नकदी और भारी मात्रा में विदेशी करंसी जब्त

भोपाल, । उज्जैन पुलिस ने मध्यप्रदेश के इतिहास में सट्टे पर सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 15 करोड़ रुपये कैश सहित भारी मात्रा में विदेशी करंसी जब्त की है। पुलिस रातभर नोट गिनती रही। शुक्रवार सुबह नोट गिनने के लिए मशीनें लगानी पड़ी। साथ ही आरोपितों से 41 मोबाइल फोन, 19 लैपटॉप, 5 मैक-मिनी, एक आईपैड, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सिमें, दो पेनड्राइव, तीन मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जब्त किए गए हैं। आरोपित पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश के निवासी हैं। मुख्य आरोपित मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना नीलगंगा क्षेत्र स्थित 19 ड्रीम्स कॉलोनी के डूप्लेक्स नं 18 में पीयूष चोपड़ा के साथ पंजाब, राजस्थान व मध्य प्रदेश के कुछ लोग कई दिनों से व्यापक स्तर में अंतरराष्ट्रीय सट्टा खिला रहे हैं। मुखबिर के बताये स्थान पर उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) योगेश तोमर के साथ क्राइम, सायबर टीम और थाना नीलगंगा पुलिस ने दबिश दी। यहां क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप के बांग्लादेश व नीदरलैंड का मैच पर सट्टा खिलाते और लगाते आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से कुल 41 मोबाइल फोन, 11 लैपटॉप, 1 मैक-मिनी, 1 आईपैड, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सिमें, दो पेनड्राइव, तीन मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जब्त किए। गिरफ्तार किए गए नौ आरोपितों में से एक राजस्थान, चा पंजाब और चार मध्यप्रदेश के नीमच के निवासी हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि अंतरराष्ट्रीय गिरोह का फरार आरोपी पीयूष अपने मुसद्दीपुरा थाना खाराकुआं स्थित घर आया है। इस पर नगर पुलिस अधीक्षक श्वेता गुप्ता, खाराकुआं थाना प्रभारी मधु राठौर एवं पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई। जहां तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अतरराष्ट्रीय करंसी, चांदी की सिल्लियां एवं एप्पल मैक मिनी सीपीयू, 11 लैपटॉप सहित अलग-अलग रंग के 11 बैगों में भारतीय रुपये कुल 14.58 करोड़ नकद जब्त किए गए। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा में कनाडा व संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा, यूरो, पाउण्ड, यूएस डॉलर, हंगरी यूरो, पॉलिश मुद्रा, नेपाली रुपये आदि जब्त किए गए हैं।

नीलगंगा थाना में अपराध क्रमांक 248/24 धारा 419,420,467,468,109,120बी भादवि, 3/4 पब्लिक गेम्बिलंग एक्ट तथा 66 डी आईटी एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड ली जाएगी। आरोपितों के अपराधिक रिकॉर्ड भी प्राप्त किए जा रहे हैं, जिनकी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संल्पिता की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि गिरोह राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कहां-कहां सक्रिय है।

गिरफ्तार आरोपितों में जसप्रीत उर्फ रूबल (30) पुत्र हरमंदर सिंह निवासी 2730 अमरपुरा लुधियाना पंजाब, रोहित (26) पुत्र सुरजीत सिंह निवासी रेलवे कॉलोनी नीमच. गुरप्रीत सिंह (36) पुत्र सरदार गुरमिल सिंह निवासी पंजाब माता नगर लुधियाना पंजाब, मयूर जैन (30) पुत्र विजय जैन निवासी बगाना नीमच, सतप्रीत सिंह (34) पुत्र परमजीत सिंह निवासी शहीद भगत सिंह नगर लुधियाना. आकाश मसीही (26) पुत्र अजय मसीही निवासी मिशन अस्पताल के पास नीमच, चेतन नेगी (37) पुत्र पूरनचंद निवासी शराबानगर लुधियाना पंजाब, हरीश (36) पुत्र राजमल तेली निवासी डाक बंगला रोड निम्बाहेडा राजस्थान और गौरव (36) पुत्र सूरजमल जैन निवासी कंचननगर नीमच शामिल हैं। वहीं, मुख्य आरोपित पीयूष चोपड़ा निवासी मुसददीपुरा थाना खाराकुआं पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

इन्हें भी पढ़ें.