ताज़ा-ख़बर

बिंग ब्रेकिंग......पलामू एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई : लातेहार प्रखंड स्वास्थ केंद्र के बीपीएम सह एमटीएस अजय भारती को पांच हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: VBN News Desk14 घंटे पहलेझारखण्ड

एनएम ₹10000 घूस की मांग की गई थी इसके बाद इसकी शिकायत एसीबी में की गई थी एसीबी में शिकायत के बाद मामले की जांच करायी गयी.

बिंग ब्रेकिंग......पलामू एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई : लातेहार प्रखंड स्वास्थ केंद्र के बीपीएम सह एमटीएस अजय भारती को पांच हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

By Ashwini Ghai/ Santosh kumar पलामू एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई करते हुए लातेहार प्रखंड स्वास्थ केंद्र के बीपीएम सह एमटीएस अजय भारती को पांच हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी के टीम धर्मपुर स्थित उसके डेरा ले गई। जहां तलाशी ली गई।

उसके बाद एसीबी की टीम ने अजय भारती को अपने साथ पलामू ले है। मिली जानकारी के अनुसार बीपीएम अजय भारती के द्वारा किसी काम को लेकर एनएम ₹10000 घूस की मांग की गई थी इसके बाद इसकी शिकायत एसीबी में की गई थी एसीबी में शिकायत के बाद मामले की जांच करायी गयी.

जांच में मामला सही पाए जाने पर गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया. इसके बाद एसीबी की टीम ने प्रभारी बीपीएम अजय भारती को ₹5000 घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट कर लिया. इस कार्रवाई के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लातेहार में हड़कंप मच गया.

इन्हें भी पढ़ें.