राजद नेता जयशंकर ठाकुर हत्याकांड मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद मौत को संदिग्ध मानते हुए शव को रांची रिम्स पोस्टमार्टम के लिए रेफर किया।

मेदिनीनगर : पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के उताकी गांव में 22 सितंबर के सुबह में राजद नेता जयशंकर ठाकुर की हत्या मामले में पाटन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उताकी गांव निवासी विनोद सिंह, उसका पुत्र संतोष कुमार सिंह और भतीजा बिविध सिंह शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया की जयशंकर ठाकुर की हत्या हम लोगों ने की है. ज्ञातव्य है कि 22 सितंबर की सुबह खेत से जयशंकर ठाकुर का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमआरएमसीएच मेदिनीनगर भेजा था।
जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद मौत को संदिग्ध मानते हुए शव को रांची रिम्स पोस्टमार्टम के लिए रेफर किया। डॉक्टरो के अनुसार शव केमिकल से जला हुआ था, जबकि शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए थे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के मामला सामने आने के बाद पाटन पुलिस द्वारा जांचोपरांत कार्रवाई की गई। मृतक की पत्नी अन्नपूर्णा देवी ने 6 नामजद एवं अन्य अज्ञात अपराधकर्मियों के खिलाफ पाटन थाने में मामला दर्ज कराया था. आप्राथमिककी अभियुक्तों के निशान देही पर घटना में उपयोग किया गया डंडा को विनोद सिंह के घर के बगल से खेत से बरामद किया गया.
गिरफ्तार करने के टीम में पुलिस अवर निरीक्षक शशि शेखर पांडे थाना प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव,पुलिस अवर निरीक्षक निलेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक प्रभात किरण, सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक विशुन कुजूर एवं पाटन थाना के सशस्त्र बल के जवान एवं महिला आरक्षी शामिल थी.