सरायकेला-खरसावां में पशु तस्करी का बड़ा खुलासा, दलभंगा ओपी पुलिस ने 70 जोड़ी बैल किए बरामद
हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

सरायकेला-खरसावां : जिले में पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दलभंगा ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 70 जोड़ी बैलों को बरामद किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरामद किए गए बैलों की संख्या और भी अधिक हो सकती है हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि पशु तस्कर जंगली इलाके का इस्तेमाल करते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिले से होकर लगातार मवेशियों को बंगाल की ओर ले जाया करते थे। इन गतिविधियों की शिकायतें लगातार पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत को मिल रही थीं जिसके बाद उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआइटी) का गठन किया। एसआईटी की टीम ने सटीक कार्रवाई करते हुए सियाडीह-तरम्बा क्षेत्र से इन मवेशियों को जब्त किया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तस्कर इन बैलों को राड़गांव के रास्ते पश्चिम बंगाल में प्रवेश कराते थे। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पशु तस्करी से जुड़े गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में पशु तस्करी की अवैध गतिविधियों पर बड़ी रोक लगने की संभावना जताई जा रही है।