एसीबी की टीम ने जनसेवक को सिंचाई कूप निर्माण के नाम पर 10 हजार घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा, घर की भी ली तलाशी
इससे पूर्व एसीबी की टीम जनसेवक वतन को गिरफ्तार करने के बाद उसे पाकुड़ बीडीओ के कार्यालय कक्ष में ले जाकर कागजी कार्रवाई पूरी की।

पाकुड़। एसीबी की दुमका से आई टीम ने मंगलवार के अपराह्न में सदर ब्लॉक पाकुड़ के एक जनसेवक वतन कुमार दास को ₹10000 नगद घूस लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा है। करीब आधे दर्जन से अधिक एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी सादे लिवास में पाकुड़ ब्लॉक के सामने एक चाय की दुकान पर जमे थे। करीब 3:30 बजे डीएसपी मोनू कुजूर के नेतृत्व में टीम ने जनसेवक वतन कुमार दास को शिकायतकर्ता से सिंचाई कूप निर्माण के नाम पर ₹10000 रुपए ले रहा था, इसी दौरान वतन कुमार दास को पैसे के साथ एसीबी की टीम ने धर दबोचा।
जनसेवक को एसीबी की टीम हिरासत में लेने के बाद उसे शहर के खदान पाड़ा स्थित उसके घर पर लेकर पहुंची और उसके घर के अंदर के एक-एक कमरे की करीब आधे घंटे तक तलाशी ली। घर में तलाशी के दौरान कोई रकम या आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं होने की बात सामने आई है। एसीबी की टीम के अधिकारियों ने कहा कि घर से कोई रकम बरामद नहीं हुआ है । टीम ने वतन कुमार दास को करीब 4:30 बजे हिरासत में लेने के बाद दुमका के लिए रवाना हो गई।
इससे पूर्व एसीबी की टीम जनसेवक वतन को गिरफ्तार करने के बाद उसे पाकुड़ बीडीओ के कार्यालय कक्ष में ले जाकर कागजी कार्रवाई पूरी की। एसीबी की टीम का मंगलवार को पाकुड़ में हुई इस कार्रवाई से पूरे ब्लॉक में चर्चा का विषय बन गया है। इधर छापेमारी में आए डीएसपी मोनू कुजूर ने बताया कि जनसेवक के द्वारा जम शेरपुर पंचायत में मनरेगा सिंचाई के निर्माण के नाम पर पैसे की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता से ₹20000 की मांग म की गई थी। 20000 में ₹10000 आज देने के दौरान उसे जनसेवक को रंगे हाथ पकड़ा गया है।