मनरेगा कर्मियों ने सात सूत्री मांग पत्र डीडीसी को सौंपा,सहायक अभियंता के आश्रित को शीघ्र मिले मुआवजा, नौकरी
उप विकास आयुक्त को सौंपे गए मांग पत्र में दिवंगत सहायक अभियंता श्याम दत्त शुक्ला के परिवार को सहायता राशि और अनुकंपा पर नौकरी देने की मांग की है।

पाकुड़। मनरेगा कर्मचारी संघ पाकुड़ ने मंगलवार को अपने सामूहिक अवकाश कार्यक्रम के पश्चात 7 सूत्री मांग पत्र मनरेगा आयुक्त के नाम संबोधित डीडीसी महेश कुमार संथालिया को सौंपा है।
मनरेगा संघ के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार टुडू और महासचिव मंजुला कुमारी की उपस्थिति में सदस्यों ने उप विकास आयुक्त को सौंपे गए मांग पत्र में दिवंगत सहायक अभियंता श्याम दत्त शुक्ला के परिवार को सहायता राशि और अनुकंपा पर नौकरी देने की मांग की है।
साथ ही मांग पत्र में मृतक के आश्रित को एक साथ 25 लाख सहायता राशि देने, मनरेगा कर्मी पर अत्यधिक कार्य का दबाव एवं क्षमता से अधिक का लक्ष्य देकर कर्मियों का मानसिक तनाव देना बंद करने, सभी दिवंगत मनरेगा कर्मियों के आश्रित को यथाशीघ्र न्याय संगत लाभ देने की मांग की है।
मनरेगा कर्मियों के मांग का झारखंड जन सेवक संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने भी समर्थन करते हुए उनकी मांग को यथाशीघ्र पूरा करने की मांग की है। इस मौके पर अभियंता रवि कुमार, रंजीत मंडल, मानिक दास सहित अन्य मनरेगा कर्मी शामिल थे।