अश्लील वीडियो वायरल कर नाबालिग को निशाना बनाने वाला बिलेंद्र गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे में मोबाइल समेत पूरे नेटवर्क को पकड़ा
चार साल से फरार युवक भी दबोचा, सोशल मीडिया पर महिलाओं की फ़ोटो वायरल कर रहा था रंजन श्रीवास्तव

रामगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री वायरल करने के दो अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सदर थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे के अनुसार पहले मामले में मुख्य आरोपी बिलेंद्र कुमार यादव को पकड़ा गया जिसने एक नाबालिग का अश्लील वीडियो फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर वायरल किया था। पुलिस ने उस मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है जिससे वीडियो शेयर किया गया था। जांच में सामने आया कि बिलेंद्र ने वारदात के बाद मोबाइल बेच दिया था लेकिन पुलिस ने तकनीकी ट्रैकर की मदद से उसे बरामद कर लिया। वीडियो जिन-जिन दोस्तों तक भेजा गया है उनसे भी पूछताछ की जाएगी। बिलेंद्र युवती को फंसाने के लिए फर्जी नाम ऋषि मिश्रा का इस्तेमाल कर रहा था। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने चार वर्षों से फरार चल रहे आरोपी रंजन कुमार उर्फ रंजन श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया। रंजन ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान रामगढ़ की एक शादीशुदा महिला से संपर्क बढ़ाया और बाद में उसके साथ खींची गई निजी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। महिला के परिवार द्वारा दर्ज कांड संख्या 149/21 में रंजन के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी था। पुलिस की इस तेज कार्रवाई को साइबर अपराध और सोशल मीडिया दुरुपयोग पर सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।