ताज़ा-ख़बर

चाईबासा में पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ भाजपा का पुतला दहन, कल संपूर्ण कोल्हान बंद का ऐलान

रिपोर्ट: MANISH 4 घंटे पहलेझारखण्ड

जनता की आवाज़ नहीं दबेगी, यह सम्मान और अधिकार की लड़ाई है, मधुकोड़ा, गीता कोड़ा, बड़कुंवर गागराई और जे. वी. तुबिद ने की सरकार की कड़ी निंदा

चाईबासा में पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ भाजपा का पुतला दहन, कल संपूर्ण कोल्हान बंद का ऐलान

चाईबासा : शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे ग्रामीणों पर हुई पुलिसिया बर्बर कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कमेटी ने पोस्ट ऑफिस चौक पर पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई और पूर्व प्रत्याशी जे.वी. तुबिद सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में कहा कि लोकतंत्र में जनता की आवाज़ को लाठी और गोलियों से दबाने की कोशिश अस्वीकार्य है। पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता के धैर्य की परीक्षा लेना बंद करे वरना कोल्हान निर्णायक जवाब देगा। वहीं जे.वी. तुविद ने कहा कि यह संघर्ष जनता के अधिकार और सम्मान की रक्षा का है जिसे भाजपा हर स्तर पर लड़ेगी। नेताओं ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई, निर्दोष आंदोलनकारियों की रिहाई और न्यायिक जांच की मांग की। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रशासन की दमनकारी नीति को जनता विरोधी बताया। भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने घोषणा की कि 29 अक्टूबर को संपूर्ण कोल्हान बंद रहेगा। जनता से अपील की गई है कि वे शांतिपूर्वक बंद का समर्थन करें। हालांकि दूध, दवा और समाचार पत्र वितरण जैसी आवश्यक सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है। भाजपा ने स्पष्ट किया है कि यह आंदोलन जनता की न्याय, अधिकार और सम्मान की लड़ाई है और यह पूरी तरह शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक तरीके से जारी रहेगा।

इन्हें भी पढ़ें.