ताज़ा-ख़बर

निकाय चुनाव में देरी के खिलाफ भाजपा का जिला भर में प्रदर्शन, जल्द तिथि घोषित करने की मांग

रिपोर्ट: MANISH 1 दिन पहलेझारखण्ड

दलीय आधार और ईवीएम से चुनाव कराने की मांग, सरायकेला व आदित्यपुर में भाजपा का धरना

निकाय चुनाव में देरी के खिलाफ भाजपा का जिला भर में प्रदर्शन, जल्द तिथि घोषित करने की मांग

सरायकेला-खरसावाँ : जिले में नगर निकाय चुनाव में हो रही देरी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को व्यापक धरना-प्रदर्शन किया। पार्टी के प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के तहत सरायकेला नगर पंचायत एवं आदित्यपुर नगर निगम के समक्ष एकदिवसीय धरना आयोजित किया गया। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने राज्य सरकार पर चुनाव टालने का आरोप लगाते हुए जल्द चुनाव तिथि घोषित करने, दलीय आधार पर तथा ईवीएम से मतदान कराने की मांग की। सरायकेला में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि वर्ष 2018 में निकाय चुनाव ईवीएम से संपन्न हुए थे लेकिन वर्तमान सरकार चुनाव से बच रही है। वहीं आदित्यपुर में जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव की अध्यक्षता में हुए विशाल धरने में मुख्य वक्ता डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र चुनाव नहीं हुए तो भाजपा उग्र आंदोलन करेगी। पूर्व सांसद गीता कोड़ा सहित अन्य नेताओं ने भी सरकार पर जनता के अधिकार छीनने का आरोप लगाया।

इन्हें भी पढ़ें.