ताज़ा-ख़बर

नगर निकाय चुनाव जल्द कराने की मांग को लेकर भाजपा का धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट: VBN News Desk1 दिन पहलेझारखण्ड

दलीय आधार पर ईवीएम से चुनाव कराने की मांग, राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन

नगर निकाय चुनाव जल्द कराने की मांग को लेकर भाजपा का धरना प्रदर्शन

लोहरदगा। भारतीय जनता पार्टी जिला लोहरदगा की ओर से जिला अध्यक्ष मनीर उरांव की अध्यक्षता में नगर परिषद कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन में मुख्य वक्ता के रूप में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव उपस्थित रहे।

धरना के पश्चात नगर परिषद लोहरदगा के कार्यपालक पदाधिकारी मुक्ति किंडो के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन जिला अध्यक्ष मनीर उरांव के नेतृत्व में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष समीर उरांव, ओमप्रकाश सिंह एवं राकेश प्रसाद की उपस्थिति में दिया गया। ज्ञापन में राज्य में विगत दो वर्षों से लंबित नगर निकाय चुनाव को दलीय आधार पर ईवीएम के माध्यम से अविलंब कराने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के अभाव में नगर निकायों की स्थिति प्रभावित हो रही है और आम नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा नगर निकाय चुनाव में लगातार विलंब किया जा रहा है, जिससे केंद्र सरकार से मिलने वाले अनुदान पर भी असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में दलीय आधार पर ईवीएम से नगर निकाय चुनाव संपन्न कराए गए थे, जबकि वर्तमान में सरकार नियमावली में बदलाव कर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की योजना बना रही है।

धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि तकनीक के उपयोग से चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी होती है और परिणाम शीघ्र प्राप्त होते हैं। ईवीएम के माध्यम से लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं, ऐसे में नगर निकाय चुनाव भी उसी व्यवस्था से कराए जाने चाहिए।

धरना प्रदर्शन के दौरान ओमप्रकाश सिंह, राकेश प्रसाद, अजय कुमार पंकज, चंदन गोयल, सामेला भगत, पवन तिग्गा, अनिल उरांव, अमरेश भारती सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन पशुपति नाथ पारस ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन नवीन कुमार टिंकू ने दिया। धरना में हर्षनाथ महतो, त्रिवेणी दास, बालकृष्ण सिंह, अजातशत्रु, जगनंदन पौराणिक, मिथुन तमेड़ा, मीना बाखला, संखिया कुमारी, राजकुमार वर्मा, विवेक चौहान, राजकुमार मुंडा, रामकुमार पहान, अशोक साहू सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.